ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले तो होगी जेल

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले तो होगी जेल

सोशल मीडिया पर सम्प्रदायिक या आपत्तिजनक पोस्ट करने पर जेल हो सकती है। दुर्गापूजा और मुहर्रम में आपसी सौहार्द के लिए धबनाद पुलिस द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले तो होगी जेल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 15 Sep 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर सम्प्रदायिक या आपत्तिजनक पोस्ट करने पर जेल हो सकती है। दुर्गापूजा और मुहर्रम में आपसी सौहार्द के लिए धबनाद पुलिस द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा रही है। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा यी भी प्रचारित किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। एसएसपी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि ग्रुप एडमिन व ग्रुप के सदस्य सुनिश्चित करेंगे उनके ग्रुप में को शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाला पोस्ट न डाल रहा हो। ऐसा करने वालों की सूचना भी तुरंत पुलिस को देंगे। मालूम हो कि इससे पूर्व भी सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों को जेल भेजा जा चुका है। सभी सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है। कोई भी पोस्ट डालने या फॉरवर्ड करने से पहले भली- भांति जांच लें कि कहीं आपका पोस्ट शांति-व्यवस्था भंग करने का कारक तो नहीं। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाना, समाज में अशांति फैलाना दंडनीय अपराध है। इसके लिए दोषी व्यक्ति जेल भी जा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें