रेलवे अभियंता के साथ हुए मारपीट व लूट मामले का सुदामडीह पुलिस ने किया उदभेदन
घटना से पूर्व चदरा कटिंग को लेकर रेलवे कर्मचारी ऋषि मोहन सिंह के साथ अभियंता का हुआ था विवाद, मोबाईल के साथ तीन गिरफ्तार चासनाला प्रतिनिधि पाथरडीह रेल

चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह रेलवे कैरेज एंड वेगन विभाग के सेक्शन इंजीनियर मिन्हाज के साथ 12 जनवरी को हुए छिनतई व मारपीट मामले का सुदामडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने मोबाईल के सीडीआर के आधार पर नूननुडीह काली मंदिर के समीप रहने वाले रोहन विश्वकर्मा, कतरास के झारकोर निवासी ऋषि मोहन सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि अमन रवानी उर्फ अमन कुमार व सुरज महतो उर्फ पाठा की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। उक्त जानकारी रविवार को सुदामडीह थाना में पत्रकारों से बात करते हुए जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने दी। कहा कि पुलिसिया जांच में पता चला कि घटना के पूर्व पाथरडीह रेलवे में कार्यरत रेलवे कर्मचारी ऋषि मोहन सिंह का वादी मिन्हाज के साथ घटना के पहले चदरा कटिंग को लेकर विवाद हुआ था जिससे ऋषि मोहन ने मोहन बाजार के अमन रवानी से सम्पर्क कर इसका बदला लेने लिए मिन्हाज के साथ मारपीट करने को कहा। जिसपर अमन रवानी ने अपने दोस्त रोहन विश्वकर्मा, सुजल गुप्ता, सनी पासवान एवं सुरज पाठा के साथ 12 जनवरी को 7 डेज होटल के पास मारपीट कर मोबाईल, पर्स एवं पैसे लुट लिया। सिन्दरी डीएसपी के नेतृत्व में लुटे गए वन प्लस मोबाईल के सीडीआर के आधार पर काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त नुनुडीह काली मंदिर समीप निवासी रोहन विश्वकर्मा (21), सुजल गुप्ता (23) वर्ष व कतरास के झारकोर निवासी ऋषि मोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी मे सुदामडीह थाना प्रभारी सुरज कुमार रजक, पुअनि मो अफरोज सुदामडीह थाना, पुअनि जगमोहन बानरा, सअनि उमेश लाल राय थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।