ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबैंक मोड़ में 15 बाइकों का पुलिस ने निकाला प्लग

बैंक मोड़ में 15 बाइकों का पुलिस ने निकाला प्लग

लगातार चेतावनी और अपील के बावजूद सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोगों से निपटने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को सख्त रवैया...

लगातार चेतावनी और अपील के बावजूद सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोगों से निपटने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को सख्त रवैया...
1/ 2लगातार चेतावनी और अपील के बावजूद सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोगों से निपटने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को सख्त रवैया...
लगातार चेतावनी और अपील के बावजूद सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोगों से निपटने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को सख्त रवैया...
2/ 2लगातार चेतावनी और अपील के बावजूद सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोगों से निपटने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को सख्त रवैया...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 10 Apr 2020 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

लगातार चेतावनी और अपील के बावजूद सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोगों से निपटने के लिए बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार को सख्त रवैया अपनाया। पुलिस ने बैंक मोड़ चौक पर चेकिंग के दौरान अकारण घरों से निकलने वाली 15 बाइक सवारों को पकड़ा। सभी बाइक के पलग निकाल दिए गए। प्लग निकलने के कारण लोगों को धक्का देकर अपनी बाइकों को ले जाना पड़ा। बैंक मोड़ की तर्ज पर अन्य थाना क्षेत्र में भी प्लग निकालने की तैयारी है।

गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने एक दर्ज से अधिक वाहन सवार को पकड़ा कर धनबाद थाना के सुपुर्द किया। उनके साथ धनबाद थाना प्रभारी संजीव कुमार तिवारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। पकड़े गए लोगों से 15-15 सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया। इधर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में दुकान खोल कर चाय बेचनेवाले अनिल पंडित के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।

59 वाहनों से एक लाख रुपए की वसूली

लॉकडाउन के दौरान सड़क पर फर्राटे से वाहन दौड़ानेवालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पूरे जिले में 105 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से 59 वाहनों से एक लाख छह हजार रुपए की वसूली हुई। गुरुवार को बिना काम सड़क पर घूमनेवाले 137 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। सबको दिनभर थानों में रखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें