ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादचार नंबर बालूबंकर में पुलिस अभी भी कर रही है कैंप

चार नंबर बालूबंकर में पुलिस अभी भी कर रही है कैंप

चिरकुंडा क्षेत्र के चार नंबर बालूबंकर में मल्लाह परिवारों के घर पर हुई तोड़-फोड़, लूटपाट व आगजनी के बाद जहां-तहां भागे लोग अपने घर वापस लौट आए...

चार नंबर बालूबंकर में पुलिस अभी भी कर रही है कैंप
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 01 Feb 2023 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा क्षेत्र के चार नंबर बालूबंकर में मल्लाह परिवारों के घर पर हुई तोड़-फोड़, लूटपाट व आगजनी के बाद जहां-तहां भागे लोग अपने घर वापस लौट आए हैं। हालांकि पुलिस अभी भी कैंप कर रही है। गांव के लोग भयभीत हैं। उनके घरों में अनाज नहीं है। लूट लिए गए या जलाकर नष्ट कर दिया गया। भुखमरी की स्थिति हो गयी है। न पहनने के लिए कपड़े हैं और न खाने के लिए अनाज। महिलाएं चिरकुंडा थाना पहुंचकर प्रशासन से भोजन आदि उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं, गांव के धनपत मल्लाह ने 50 नामजद सहित ढाई सौ अन्य उपद्रवियों के खिलाफ चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि बाउरी समाज के लोगों ने गांव में लूटपाट की। कुएं व अन्य जल श्रोत में जहरीला पदार्थ डाल दिया। मोटर आदि को भी नष्ट कर दिया गया। महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई है। कहा कि मारपीट में घायल लक्ष्मी नारायण मल्लाह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उपद्रवियों ने गांव के लोगों को जान से मारने और रात में काट देने की धमकी दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें