Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Conducts Flag March in Dhanbad for Durga Puja Security
शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

संक्षेप: धनबाद में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ...

Wed, 24 Sep 2025 06:11 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता। दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंध करने के लिए शहर में मंगलवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गोत्सव मनाने की अपील की। साथ ही पुलिस अधिकारी और जवानों ने बाइक से जिले का भ्रमण किया। इस दौरान मनचलों और उपद्रवियों को कड़ा संदेश दिया गया कि यदि कोई कानून को हाथ में लेगा तो पुलिस कड़ाई से निपटेगी। फ्लैग मार्च स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, धैया, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, चीरागोड़ा रोड, बरमसिया, मनईटांड़, पुराना बाजार, बैंक मोड़, धनसार, झरिया, इंदिरा चौक, कतरास मोड़, केंदुआ, लोयाबाद, सिजुआ, जोगता, कतरास बाजार, बाघमारा, सोनारडीह, तेतुलमारी, शक्ति चौक, बिनोद बिहारी चौक, पांडरपाला, आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार, श्रमिक चौक, पूजा टाकीज, कचहरी रोड में घुमा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।