ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपीएमसीएच ने रेडक्रॉस को सौंपे तीनों शव वाहन

पीएमसीएच ने रेडक्रॉस को सौंपे तीनों शव वाहन

राज्य सरकार द्वारा पीएमसीएच को सौंपा गया तीनों मोक्ष यात्रा वाहन (शव वाहन) रेडक्रॉस के हवाले कर दिया...

पीएमसीएच ने रेडक्रॉस को सौंपे तीनों शव वाहन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 16 Oct 2019 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार द्वारा पीएमसीएच को सौंपा गया तीनों मोक्ष यात्रा वाहन (शव वाहन) रेडक्रॉस के हवाले कर दिया गया। सरकार और धनबाद डीसी के निर्देश पर मंगलवार को पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एचके सिंह ने रेडक्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह को तीनों वाहनों का आरसी बुक सौंप दिया। इन तीनों वाहनों का संचालन अब रेडक्रॉस द्वारा किया जाएगा। हालांकि तीनों वाहन पीएमसीएच कैंपस में ही रहेंगे।

लाल कार्ड धारी, आयुष्मान योजना के लाभुक, बीपीएल और 72 हजार रुपए सालाना से कम आय वाले परिवारों को शव वाहन मुफ्त में दिया जाएगा। अन्य लोगों से सरकारी दर पर किराया लिया जाएगा। न्यूनतम किराया 500 रुपया निर्धारित है। इससे 10 किलोमीटर तक शव वाहन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके बाद के हर एक किलोमीटर के लिए 9 रुपया प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें