ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद में हवाई सेवा के लिए पीएम को किया ट्वीट

धनबाद में हवाई सेवा के लिए पीएम को किया ट्वीट

व्यवसायियों की ओर से बैंक मोड़ चैंबर के सचिव प्रमोद गोयल ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर धनबाद में हवाई सेवा शुरू करने की मांग की...

धनबाद में हवाई सेवा के लिए पीएम को किया ट्वीट
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 11 Nov 2019 02:38 AM
ऐप पर पढ़ें

व्यवसायियों की ओर से बैंक मोड़ चैंबर के सचिव प्रमोद गोयल ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर धनबाद में हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। बीसीसीएल, आईआईटी आईएसएम, बीआईटी सिंदरी, सिंफर, टिस्को आदि का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में गोयल ने कहा है इन संस्थाओं के लोग प्रतिदिन हवाई सफर करते हैं। हवाई सेवा व्यवसायियों और उद्योगपतियों के बड़े वर्ग की जरूरत है। लोगों को इसके लिए कोलकाता या रांची जाना पड़ता है। यह भी कहा है कि धनबाद देश की कोयला राजधानी है। यहां के कोयले से पूरे देश के उद्योगों को ऊर्जा मिलती है। सरकार को टैक्स देने और रेलवे की आय में भी धनबाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पिछले 25 वर्षों से लोकसभा और विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार को धनबाद के लोग विजय बनाते रहे हैं। भौगोलिक स्थिति में धनबाद झारखंड का केंद्रीय शहर है। यहां हवाई अड्डा बनने और हवाई सेवा शुरू होने से धनबाद के साथ बोकारो, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, हजारीबाग आदि जिला के लोगों को भी लाभ मिलेगा। सारी स्थितियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए गोयल ने आग्रह किया है कि धनबाद में हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में पहल की जाए। पीएमओ को मेल भी किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें