गढ़वा-विंधमगंज-महुरिया रेल लाइन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम
धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से वे कई योजनाओं का श्रीगणेश करेंगे। उदघाटन की सूची में धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में नवनिर्मित रेलखंड...

धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से वे कई योजनाओं का श्रीगणेश करेंगे। उदघाटन की सूची में धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में नवनिर्मित रेलखंड भी शामिल है। पीएम गढ़वा रोड-रमना दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत गढ़वा रोड-गढ़वा और रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना में पड़ने वाले विंधमगंज-महुरिया स्टेशन के बीच नवनिर्मित रेलखंड का उद्घाटन करेंगे।
उदघाटन के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अपनी टीम के साथ सोमवार की रात विशेष ट्रेन से सीआईसी सेक्शन के लिए रवाना हुए। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सीआईसी जोरदार तैयारियां की गई हैं। विंधमगंज-महुरिया रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा कर इस रेलखंड पर ट्रेन चलाने की तैयारी है। गढ़वा रोड-गढ़वा रेलखंड के दोहरीकरण का भी उदघाटन होगा।
