ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपीके राय कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने का रास्ता साफ

पीके राय कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने का रास्ता साफ

पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सात मंजिला भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। 18 करोड़ रुपए की लागत से कॉलेज परिसर में दोनों भवन का निर्माण होगा। झारखंड भवन निर्माण निगम ने...

पीके राय कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने का रास्ता साफ
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 14 Dec 2017 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सात मंजिला भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। 18 करोड़ रुपए की लागत से कॉलेज परिसर में दोनों भवन का निर्माण होगा। झारखंड भवन निर्माण निगम ने दोनों भवन बनाने के लिए टेंडर कर दिया है। 17 दिसंबर से टेंडर भरना शुरू होगा। इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। पांच जनवरी को टेंडर शुरू होगा। बताते चलें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 13 नवंबर को बिनोद बिहारी महतो कोयालंचल विश्वविद्यालय की स्थापना के मौके पर पीके राय कॉलेज में भवन निर्माण का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद अब टेंडर होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दोनों भवन का निर्माण दो वर्ष में करने को कहा गया। इस बाबत प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने कहा कि टेंडर हो गया है। यह कॉलेज के लिए खुशी की बात है। उम्मीद है निर्धारित समय में निर्माण पूरा हो जाएगा। वर्तमान में पीके राय कॉलेज में करीब 12 हजार छात्र-छात्रा नामांकित हैं। नामांकित छात्र-छात्राओं की तुलना में क्लास रूम की संख्या गिनती में है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लंबे समय से क्लास रूम निर्माण की मांग हो रही थी। टेंडर होने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह किल्लत दूर हो जाएगी। सात मंजिले एकेडमिक कॉम्प्लेक्स में 40 से अधिक क्लास रूम होंगे। यह निर्माण साइकिल स्टैंड से एमपी हॉल(मल्टीपर्पस हॉल) के बीच खाली जमीन पर कराया जाएगा। कॉलेज कैंटीन के सामने खाली ग्राउंड में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की भी योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें