दवा व्यवसायियों ने निरसा और सिंदरी विधायक को सम्मानित किया
धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो और निरसा के विधायक अरूप चटर्जी को सम्मानित किया। अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को खत्म करने की...

धनबाद धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल के नेतृत्व में दवा व्यवसायियों ने सोमवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो और निरसा के विधायक अरूप चटर्जी को सम्मानित किया। एसोसिएशन की ओर से रमेश डोकानिया दोनों को सम्मानित किया। अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने दोनों विधायकों के समक्ष दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता पर सवाल उठाते हुए इसे समाप्त कराने की मांग की। विधायकों ने दवा दुकानदारों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। मौके पर विकास अग्रवाल, अजीत शुक्ला, रजत सिंह, संजय नायक, प्रमोद अग्रवाल, सुरेंद्र मिश्रा, कपिल वर्मा, रियाज अंसारी, गिरधारी अग्रवाल, आशीष चटर्जी, राकेश गुप्ता, आयुष अग्रवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।