ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद23 विषयों में पीजी एडमिशन शुरू, 3 अक्तूबर अंतिम तिथि

23 विषयों में पीजी एडमिशन शुरू, 3 अक्तूबर अंतिम तिथि

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में पीजी एडमिशन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई...

23 विषयों में पीजी एडमिशन शुरू, 3 अक्तूबर अंतिम तिथि
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 26 Sep 2018 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद-बोकारो के कॉलेजों में पीजी एडमिशन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई है। छात्र-छात्राओं को चांसलर पोर्टल के माध्यम से झारखंड यूनिवर्सिटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर है। पहले चरण में 23 विषयों में पीजी एडमिशन की प्रकिया शुरू हुई है।

मैनेजमेंट, मॉसकॉम समेत अन्य नए विषयों में नामांकन के लिए जल्द ही अन्य प्रक्रिया शुरू होगी। उक्त विषयों के लिए रेग्यूलेशन तैयार करने की कवायद अंतिम चरण में है। डीएसडब्ल्यू डॉ. एसके सिन्हा ने कहा कि आर्ट एंड कल्चर समेत चार नए विषयों में नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। संभावना है कि बुधवार या गुरुवार तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद फॉर्म भर सकते हैं। एडमिशन फॉर्म की फीस सौ रुपए पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करना है। वहीं दूसरी ओर बीएड एडमिशन के लिए एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, आरएसपी कॉलेज व बोकारो कॉलेज में काउंटर से एडमिशन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।

इन विषयों में शुरू हुआ पीजी एडमिशन

बांग्ला, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, ज्योग्रफी, हिन्दी, इतिहास, होमसाइंस, गणित(आर्ट्स), फिलॉसफी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, सोशियोलॉजी, उर्दू, कॉमर्स, बॉटनी, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, गणित (साइंस), फिजिक्स, कंप्यूटर अप्लीकेशन, जूलॉजी, इनवॉयरमेंटल साइंस, साइकोलॉजी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें