ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का प्रदर्शन

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का प्रदर्शन

रेल कर्मचारियों के रात्रि भत्ते की वेतन से कटौती के खिलाफ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) ने धनबाद स्टेशन पर प्रदर्शन...

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 31 Oct 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल कर्मचारियों के रात्रि भत्ते की वेतन से कटौती के खिलाफ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) ने धनबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ 43,600 रुपये मूल वेतन पाने वालों को रात्रि भत्ता दिए जाने और इससे अधिक वेतन पानेवालों के जुलाई 2017 से भत्ते की कटौती वेतन से करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश रेल कर्मचारियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। रेलवे निर्णय वापस नहीं लेता है तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ईसीआरकेयू ने इस मामले में धनबाद के डीआरएम को पत्र लिखकर कटौती का आदेश स्थगित करने का आग्रह किया है। यूनियन के अपर महामंत्री ने कहा है कि दीपावली और छठ जैसे त्योहार के दौरान वेतन से भत्ते की कटौती का आदेश कहीं से भी उचित नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें