ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादलोगों को झेलना पड़ा पानी संकट

लोगों को झेलना पड़ा पानी संकट

मैथन में मोटर बंद रहने से लोगों को पानी संकट झेलना पड़ा। मंगलवार की सुबह जलापूर्ति होने के बाद शाम में 18 में से सिर्फ चार जलमीनारों से जलापूर्ति की गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कंट्रोल रूम की...

लोगों को झेलना पड़ा पानी संकट
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 17 Oct 2017 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मैथन में मोटर बंद रहने से लोगों को पानी संकट झेलना पड़ा। मंगलवार की सुबह जलापूर्ति होने के बाद शाम में 18 में से सिर्फ चार जलमीनारों से जलापूर्ति की गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कंट्रोल रूम की मानें तो मैथन में दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक मोटर बंद रहने से जलापूर्ति प्रभावित हुई। शाम में भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आने के बाद जलमीनारों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई।

शाम में गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, धोवाटांड़, गांधी नगर, भूदा, बरमसिया, धनसार, हीरापुर, चिरागोड़ा, भूली, स्टील गेट, मेमको जलमीनारों से पानी नहीं मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें