ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनिरसा में दलों का झंडा उतारने गई टीम पर भड़के लोग

निरसा में दलों का झंडा उतारने गई टीम पर भड़के लोग

एफएसटी-दो की टीम रविवार की शाम छह बजे भलजोरिया में पोल पर एवं घरों में राजनीतिक पार्टियों के झंडे उतारने पहुंची तो ग्रामीण भड़क...

निरसा में दलों का झंडा उतारने गई टीम पर भड़के लोग
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 09 Dec 2019 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

एफएसटी-दो की टीम रविवार की शाम छह बजे भलजोरिया में पोल पर एवं घरों में राजनीतिक पार्टियों के झंडे उतारने पहुंची तो ग्रामीण भड़क गए। मासस का झंडा उतारने के सवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर प्रशासन के वाहन को रोक दिया। मासस कार्यकर्ताओं का कहना था कि टीम केवल मासस का झंडा उतार रही है जबकि भाजपा का झंडा नहीं उतार रही है। प्रशासन पर झंडा उतारने में भेदभाव का आरोप लगाया। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और वाहन को भेजा। एफएसटी टीम भाजपा के 19 एवं मासस के 16 झंडे जब्त कर थाने ले गई। टीम का कहना था कि जिन-जिन पार्टियों का झंडा पोल पर बंधा हुआ था, उसे खोला जा रहा था। किसी राजनीतिक दल से भेदभाव नहीं किया जा रहा था। भेदभाव का आरोप गलत है। एफएसटी टीम का नेतृत्व सीआई अभय कुमार कर रहे थे। साथ में एएसआई संतोष कुमार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें