इलाज के लिए जेलको और सिरिंज भी खरीद रहे मरीज
बलियापुर निवासी शंकर महतो सड़क दुर्घटना में घायल अपने दोस्त को लेकर शनिवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता
बलियापुर निवासी शंकर महतो सड़क दुर्घटना में घायल अपने दोस्त को लेकर शनिवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे। माइनर ओटी में मरहम पट्टी की गई। इसी दौरान उन्हें एक पर्ची दे दी गई। उसमें कुछ दवाओं के साथ सिरिंज भी लिखा था। शंकर सिरिंज खरीद कर लाए। तब जाकर उसके दोस्त को इंजेक्शन लगा।
शंकर की तरह इमरजेंसी में आने वाले हर मरीज को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां सिरिंज, जेलको समेत कई चीजें मरीज के परिजनों से मंगवाई जा रही है। इमरजेंसी के साथ-साथ वार्डों की भी यही स्थिति है। कुछ वार्डों को छोड़ दें तो अधिकांश में सिरिंज नहीं है। जेलको भी खरीद कर लानी पड़ रही है। तब जाकर मरीज का इलाज शुरू होता है। बता दें कि इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज निशुल्क मिलता है। बाकी सुविधाओं के लिए उन्हें अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं। कुछ दिन पहले दवा की आपूर्ति की गई। इससे मरीजों को थोड़ी राहत मिली है। सिरिंज, जेलको, टांका लगाने वाला धागा आदि की किल्लत लगातार बनी है। इसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
लंबे समय से बनी है समस्या
सिरिंज, जेलको, टांका लगाने वाला धागा आदि की किल्लत इस अस्पताल में लंबे समय से बनी हुई है। इसके लिए इमरजेंसी और वार्डों से प्रबंधन को पत्र भी लिखा गया है। बावजूद इसकी आपूर्ति नहीं हो रही है। अस्पताल प्रबंधन इसे गंभीरता नहीं ले रहा है।
पैसे से ज्यादा परेशानी
इन चीजों की किल्लत के कारण मरीज के परिजनों का पैसा खर्च होने से ज्यादा उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को ज्यादा समस्या हो रही है। उनके इलाज में देरी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।