ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबच्चों पर दबाव न बनाएं अभिभावक

बच्चों पर दबाव न बनाएं अभिभावक

परीक्षा में असफल व कम अंक लाने वाले बच्चों पर अभिभावक दबाव कतई न बनाएं। यह क्षण किशोरों के लिए बहुत नाजुक होता है। ऐसे समय में उन्हें संतावना और हौसले की जरुरत सबसे ज्यादा होती है जो माता - पिता से...

बच्चों पर दबाव न बनाएं अभिभावक
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 30 May 2018 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा में असफल व कम अंक लाने वाले बच्चों पर अभिभावक दबाव कतई न बनाएं। यह क्षण किशोरों के लिए बहुत नाजुक होता है। ऐसे समय में उन्हें संतावना और हौसले की जरुरत सबसे ज्यादा होती है जो माता - पिता से बढ़कर कोई नहीं दे सकता। बच्चे गलत कदम न उठा लें, इसके लिए जरुरी है कि पैरेंट्स उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों को बताए कि यह अखिरी मौका नहीं था, आगे सुनहरा भविष्य उनका इंतजार कर रहा है। असफतलाओं से सीख लेकर कई लोगों ने सफलता के शिखर को चूमां है। प्रो आरएस यादव, विभागाध्यक्ष पीजी मनोविज्ञान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें