कोरोना काल में जहां सभी व्यापार नुकसान में चल रहे हैं, वहीं धनबाद रेल मंडल में पार्सल की आमदनी में तिगुना की बढ़ोतरी हुई है। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से सड़क परिवहन से दूसरे राज्यों में भेजे जानेवाले सामग्रियों को इन दिनों मालगाड़ी और कोचिंग ट्रेन के पार्सल से भेजा जा रहा है।
सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि खाद्य पदार्थ की रेक को हजारीबाग टाउन से सामलकोटा के लिए भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी तरह कोडरमा स्टेशन से गुजरात और देश के कई हिस्सों में लगातार अभ्रक भेजा जा रहा है। कोडरमा स्टेशन पर गत वर्षों में पार्सल से हुए राजस्व आमदनी में तीन गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि बिजनस डेवलपमेंट यूनिट धनबाद डिवीजन में और कई सामग्रियों के परिवहन के लिए विभिन्न पार्टी व एजेंसियों से बातचीत कर रही है।