ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनीरज हत्याकांड में पुलिस को नहीं मिला पंकज का वारंट

नीरज हत्याकांड में पुलिस को नहीं मिला पंकज का वारंट

नीरज सिंह की हत्याकांड में के मामले में पुलिस को पंकल के खिलाफ वारंट नहीं मिला। सरायढेला पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से पंकज सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट की...

नीरज हत्याकांड में पुलिस को नहीं मिला पंकज का वारंट
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 10 Jun 2017 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

नीरज सिंह की हत्याकांड में के मामले में पुलिस को पंकल के खिलाफ वारंट नहीं मिला। सरायढेला पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से पंकज सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट की मांग की। इसके लिए पुलिस ने प्रभारी सहायक लोक अभियोजक के माध्यम से अदालत में दाखिल अपने पूर्व के आवेदन को ही संचालित करवाया। प्रभारी सहायक लोक अभियोजक ने अदालत से प्रार्थना की कि अभियुक्त पंकज सिंह निरंतर भागता फिर रहा है और अपना स्थान भी लगातार बदल रहा है । इसलिए उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत करना आवश्यक है। अदालत ने पुलिस के आवेदन को अपुष्ट बताते हुए वारंट निर्गत करने से इंकार कर दिया। पुलिस के आवेदन में कुछ खामियां थी। अदालत ने पुलिस से पंकज सिंह के खिलाफ अनुसंधान में आए साक्ष्य को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। अदालत द्वारा वारंट देने से इंकार करने पर पुलिस अदालत से बेरंग लौट गई। कौन है पंकज सिंहलम्भुआ, जिला सुलतानपुर यूपी के रहने वाले पंकज को पुलिस मुख्य शूटर के मान रही है। पंकज ने ही यूपी के सभी शुटर अमन, धनजी , संजय और डबलू मिश्रा को धनबाद में कोलाकुसमा में ठहरवाया। अभी तक पकड़े गए सभी आरोपियो ने पंकज को नाम लिया और उसे मुख्य साजिशकर्ता बताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें