ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादछठे वेतनमान के साथ झमाडाकर्मियों को मिला वेतन

छठे वेतनमान के साथ झमाडाकर्मियों को मिला वेतन

झमाडा कर्मियों को छठे वेतनमान के साथ इस बार वेतन दिया गया। 800 कर्मचारियों को यह लाभ...

छठे वेतनमान के साथ झमाडाकर्मियों को मिला वेतन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 21 Jul 2019 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

झमाडा कर्मियों को छठे वेतनमान के साथ इस बार वेतन दिया गया। 800 कर्मचारियों को यह लाभ मिला। उनके खाते में छठे वेतन को जोड़कर लगभग 35 प्रतिशत अधिक राशि आयी है, जिससे झमाडाकर्मियों में खुशी देखी गई। वहीं वेतन मद में चार करोड़ तीन लाख रुपए शनिवार को कर्मचारियों को भुगतान किया गया। कर्मचारियों को यह लाभ 2006 से दिया गया। वहीं जो कर्मी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। 29 कर्मी ऐसे हैं, जो कार्यरत रहने के बावजूद बिना बताए एक-दो साल से अवकाश पर है, उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि कर्मचारी छठे वेतन की मांग 13 साल से कर रहे हैं। माडा कर्मी डीएन दुबे ने कहा कि 2016 से सातवें वेतनमान मांग की जा रही है, अब हमलोगों की एक मांग पूरी हो गई है।

कर्मचारियों के खाते में चार करोड़ तीन लाख रुपए चले गए हैं। छठे वेतनमान को जोड़कर कर्मचारियों को यह लाभ 2006 से दिया गया। 29 कर्मी ऐसे है, जो कार्यरत हैं और बिना बताए अवकाश पर है, उन्हें वंचित किया गया है।

इंद्रेश शुक्ला टीएम, झमाडा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें