ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमंगला गौरी के भजनों से गूंजे शिवालय

मंगला गौरी के भजनों से गूंजे शिवालय

श्रावण मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत किया जाता है। भगवान शिव के प्रिय सावन मास का यह व्रत सुख सौभाग्य से जुड़ा होता...

मंगला गौरी के भजनों से गूंजे शिवालय
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 15 Jul 2020 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रावण मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत किया जाता है। भगवान शिव के प्रिय सावन मास का यह व्रत सुख सौभाग्य से जुड़ा होता है। इसी कारण सुहागिन महिलाएं यह व्रत करती हैं। सावन मास के दूसरे मंगलवार को शहर व गली मुहल्लों के सभी मंदिर मंगला गौरी के भजनों से गूंज उठे। संध्या में मुहल्ले की महिलाएं एकजुट हुईं और मंदिर में मंगला गौरी की पारंपरिक भजन- संगीत के माध्यम से माता पार्वती की आराधना की। कहीं-कहीं ढोल- मृदंग व झाल की धुन पर लोकगीतों के माध्यम से सुहागिनों ने माता पार्वती को प्रसन्न किया। इससे पूर्व दिन में महिलाओं ने मंगला गौरी का व्रत रखा और मंदिर जाकर पूजा पाठ की। विशेषकर अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं यह व्रत करती हैं। कई महिलाओं ने सोमवारी के साथ-साथ दूसरे ही दिन मंगला गौरी का भी व्रत रखा। इस तरह वे लगातार दो दिनों तक कठिन व्रत रखकर शिव और पार्वती दोनों की आराधना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें