आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने जारी किया नो वर्क नो पे का नोटिस, अब मजदूर भी गोलबंद
अलकडीहा में कुजामा चेकपोस्ट के पास जमसं बच्चा गुट के आंदोलन के चलते 11 दिनों से आउटसोर्सिंग कार्य ठप है। शनिवार को 'नो वर्क नो पे' नोटिस चिपकाने पर मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। वे...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। कुजामा चेकपोस्ट के समीप जमसं बच्चा गुट के आंदोलन के चलते 11 दिनों से आउटसोर्सिंग बंद होनेसे देव प्रभा आउटसोर्सिंग प्रबंधन रेस हो गया है। शनिवार को नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है। नोटिस चिपकाने की खबर जैसे ही आउटसोर्सिंग मजदूरों को लगी। वे लोग गोलबंद हो गए। परियोजना स्थल पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। घोषणा किया कि रविवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक आउटसोर्सिंग प्रबंधन नो वर्क नो पे का नोटिस वापस नहीं ले लेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इधर जमसंघ बच्चा गुट के समर्थक चेकपोस्ट के समीप मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर 11 दिनो से धरना दे रहे हैं। वहीं जनता मजदूर संघ कुंती गुट और जनता श्रमिक संघ के समर्थकों के द्वारा धरना प्रदर्शन के घोषणा से तनाव बढ़ गया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ललन पासवान, शिव पासवान, रविकांत पासवान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।