Outsourcing Project in Kujama Suspended for 13 Days Violent Clashes Loom कुजामा आउटसोर्सिंग को चालू कराने को ले जश्रसंघ ने लोदना प्रबंधन को दी चेतावनी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsOutsourcing Project in Kujama Suspended for 13 Days Violent Clashes Loom

कुजामा आउटसोर्सिंग को चालू कराने को ले जश्रसंघ ने लोदना प्रबंधन को दी चेतावनी

अलकडीहा के लोदना क्षेत्र में कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना 13 दिनों से बंद है, जिसके कारण हिंसक झड़पों की आशंका बढ़ गई है। जमसं बच्चा गुट अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहा है। जनता श्रमिक संघ ने 700...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 31 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
 कुजामा आउटसोर्सिंग को चालू कराने को ले जश्रसंघ ने लोदना प्रबंधन को दी चेतावनी

अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र का कुजामा आउटसोर्सिंग 13 दिनों से बंद रहने से फिर से हिंसक झड़प के आसार बढ़ते जा रहे है। जमसं बच्चा गुट अपनी मांगों को लेकर 13 दिनों से धरना दे रहा है। कार्य को ठप कराए हुए है। वही जनता श्रमिक संघ ने लोदना श्रमिक कल्याण में सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर परियोजना के 700 मजदूरों के पक्ष में उतरने का फरमान जारी कर दिया है। कहा है कि लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन अगर एक जनवरी 2025 तक कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना का काम चालू नहीं कराया तो दो जनवरी 2025 से पूरे लोदना क्षेत्र का चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। जनता श्रमिक संघ के लोदना क्षेत्रीय सचिव (संगठित) छोटु सिंह ने कहा कि पिछले 13 दिनों से जनता मजदूर संघ बच्चा गुट द्वारा कुजामा लोडिंग प्वाइंट को बंद कराकर रखा गया है। साथ ही सात दिनों से कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना को भी बंद करा दिया है। जिसके कारण सात सौ मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। लोदना क्षेत्रीय महाप्रबंधक के साथ साथ धनबाद उपायुक्त को भी पत्र दिया गया है। मांग किया गया है कि एक जनवरी तक परियोजना और लोडिंग प्वाइंट चालू किया जाए, नहीं तों जनता श्रमिक संघ बाध्य होकर लोदना क्षेत्र का चक्का जाम करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चा गुट समर्थकों का मजदूर से कोई लेना देना नहीं है। रंगदारी के लिए बंदी किया गया है। उन्होंने ने कहा कि हमारे यूनियन को मंगलवार को परियोजना में जाकर बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर काम चालू करने के लिए दवाब बनाया जायेगा। मजदूरों को हक़ और अधिकार के लिए अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़ेंगे। प्रेस वार्ता में रविकांत पासवान,संजय यादव, प्रेम प्रकाश पासवान, यदु राम, सुरज पासवान, बजरंगी निषाद, श्रवण चौधरी, शशि सिंह, बबलू भगत, गुड्डू सिंह, सतीश वर्मा, उपेन्द्र पासवान आदि शामिल थे।

बताते चलें कि परियोजना को चालू करने के मुद्दे पर दो बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। दोनों पक्ष के 100 लोगों पर मामला भी दर्ज हो चुका है। धारा 126 के तहत एसडीओ कोर्ट से भी नोटिस निर्गत हो चुका है। बावजूद आन्दोलन हो रहे है। पुलिस बल केवल तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।