ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपीके राय कॉलेज इग्नू का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

पीके राय कॉलेज इग्नू का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

पीके राय मेमोरियल कालेज, धनबाद के इग्नू स्टडी सेंटर के तत्वावधान में एक दिवसीय ओरियंटेशन (उन्मुखीकरण) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय निदेशक, रांची (डॉक्टर शुभाशीष...

पीके राय कॉलेज इग्नू का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 23 Sep 2019 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पीके राय मेमोरियल कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर के तत्वावधान में एकदिवसीय ओरियंटेशन (उन्मुखीकरण) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय निदेशक, रांची (डॉक्टर शुभाशीष मोहंती), मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप गिरि एवं डॉ. इन्द्रजीत कुमार ने शिरकत की।

कार्यक्रम में पीके राय कॉलेज, एसएसएलएनटी, जीएन कॉलेज, सिंदरी कॉलेज के लगभग 50 से अधिक नव परामर्शदाताओं ने भाग लिया। डॉ. मोहंती ने परामर्शदाताओं से संबंधित कठिनाइयों, निवारण एवं सत्रीय कार्य का मूल्यांकन किस प्रकार करें, जिससे छात्रों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इस विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। डॉ. इंद्रजीत ने इग्नू के विषयवस्तु पर चर्चा करते हुए उसे उत्तम बताया। वही डॉ. दिलीप गिरि ने परामर्शदाताओं को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इस पर चर्चा की। कार्यक्रम में सहायक समन्वयक डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राजीव प्रधान, अशोक कुमार मंडल एवं इग्नू के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें