ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनिजी व सरकारी सभी हॉस्टल बंद करने का आदेश

निजी व सरकारी सभी हॉस्टल बंद करने का आदेश

राज्य सरकार के आदेश के बाद 14 अप्रैल तक सभी निजी व सरकारी संस्थानों के छात्रावास तत्काल प्रभाव से बंद रखना है। ऐसे में बीआईटी सिंदरी, पॉलीटेक्निक संस्थानों, आईटीआई समेत अन्य संस्थानों के हॉस्टल बंद...

निजी व सरकारी सभी हॉस्टल बंद करने का आदेश
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 17 Mar 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार के आदेश के बाद 14 अप्रैल तक सभी निजी व सरकारी संस्थानों के छात्रावास तत्काल प्रभाव से बंद रखना है। ऐसे में बीआईटी सिंदरी, पॉलीटेक्निक संस्थानों, आईटीआई समेत अन्य संस्थानों के हॉस्टल बंद होंगे। संभावना है कि बीआईटी समेत अन्य शिक्षण संस्थान मंगलवार को हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी करें। शहर में बड़ी संख्या में प्राइवेट हॉस्टल संचालित हैं। इन हॉस्टलों को भी खाली करने का आदेश दिया गया है।

सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, प्रबंधन संस्थानों, आर्किटेक्चर, बीएड कॉलेज, लॉ कॉलेज, फैशन डिजाइनिंग व राज्य के सभी कौशल प्रशिक्षण केंद्र 14 अप्रैल तक बंद रखना है। इस अवधि में परीक्षाएं होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें