ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादविभागीय परियोजना के निजीकरण का विरोध

विभागीय परियोजना के निजीकरण का विरोध

अलकडीहा। लोदना क्षेत्र के एक मात्र विभागीय परियोजना एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना को प्रबंधन निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा...

विभागीय परियोजना के निजीकरण का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 27 Sep 2022 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अलकडीहा। लोदना क्षेत्र के एक मात्र विभागीय परियोजना एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना को प्रबंधन निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा है। इसकी भनक संयुक्त मोर्चा के नेताओं को लग गई है। इसको लेकर मंगलवार को मोर्चा के नेताओं ने तिसरा परियोजना के समीप एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारे भी लगाए जा रहे हैं। नेताओं का कहना है कि लोदना क्षेत्र की सभी परियोजना को आउटसोर्सिंग के हवाले कर दिया गया है। यह एक मात्र विभागीय परियोजना बची थी। इससे उत्पादन भी बढ़िया हो रहा था। लेकिन एक साजिश के तहत उसे भी आउटसोर्सिंग के हवाले कर दिया जाएगा, लेकिन मोर्चा यह होने नहीं देगा। विरोध करनेवालों में अनिल सिंह, भगवान दास, सत्येन्द्र गुप्ता, शिवकुमार सिंह, अजय देव, सुनील राय, धर्मेन्द्र राय, संतोष मिश्रा, प्रभाष सिंह, फागु नापित, रितेश निषाद, उमेश सिंह, कन्हाई सिंह, सुजीत मंडल, महेन्द्र देव, सुरेश गुप्ता, एके झा, रघुनाथ प्रसाद सहित कई अन्य नेता शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें