मोनेट वाशरी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता विफल, दूसरे दिन भी ठप रहा काम
चासनाला में मिवान स्टील प्लांट के खिलाफ बेरोजगार युवा संघर्ष समिति द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम जारी है। ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वार्ता बेनतीजा रही, जबकि प्रबंधन ने...

चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील प्लांट(मोनेट) में रैयत स्थानीय बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों का 5 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी चक्का जाम जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन व समिति के बीच वार्ता हुई। जो बेनतीजा रही। समिति के अध्यक्ष स्वरूप राय ने कहा कि प्रबंधन अपने वादे से मुकर गया है। प्रबंधन व समिति के बीच वार्ता में प्रबंधन टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं जो नही चलेगा। जबतक ग्रामीणों को उनका हक नही मिलता तबतक चक्का जाम जारी रहेगा। वही प्रबंधन द्वारा नो वर्क नो पे का नोटिस चिपकाने के बाद मज़दूरों में रोष है। मज़दूरों के समक्ष कार्य ठप होने का भय सताने लगा है। वही मज़दूरों ने प्रबंधन को लिखित ज्ञापन देकर कार्य को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी राजेन्द्र पासवान व समिति की ओर से स्वरूप राय, हीरेन्द्र नाथ दसौंधी, कोणिक राय, बुलेट दसौंधी, सोमनाथ हजारी, शंकर कुम्हार, पूरन चन्द्र दसौंधी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।