ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादआरवीएनएल और सिक्का इंजीनियरिंग के अधिकारी बने नामजद आरोपी

आरवीएनएल और सिक्का इंजीनियरिंग के अधिकारी बने नामजद आरोपी

तेतुलमारी-निचितपुर रेलखंड पर झारखोर गांव के पास ओएचई के संपर्क में आकर मारे गए छह मजदूरों के मामले में रामकनाली ओपी में मंगलवार की रात एफआईआर दर्ज हुई...

आरवीएनएल और सिक्का इंजीनियरिंग के अधिकारी बने नामजद आरोपी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 31 May 2023 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कतरास, प्रतिनिधि

तेतुलमारी-निचितपुर रेलखंड पर झारखोर गांव के पास ओएचई के संपर्क में आकर मारे गए छह मजदूरों के मामले में रामकनाली ओपी में मंगलवार की रात एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में सिक्का इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के प्रोजेक्टर इंचार्ज अब्राहम पप्पचन तथा आरवीएनएल रांची के डिप्टी मैनेजर अखिलेश कुमार सहित अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के बयान पर दर्ज केस की जांच ओपी प्रभारी विश्वजीत चेतन खुद करेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल रेल प्रबंधन या रेलवे के किसी अधिकारी को आरोपी नहीं बनाया गया है। जांच में जिनकी भी भूमिका सामने आएगी, उन्हें अप्राथमिक अभियुक्त बनाया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें