पीके राय कॉलेज में एनएसयूआई ने चलाया सदस्यता अभियान
धनबाद। पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एनएसयूआई ने सदस्यता अभियान चलाया। प्रतिनिधियों ने छात्रों को संगठन के कार्यों...
धनबाद। पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एनएसयूआई ने सदस्यता अभियान चलाया। प्रतिनिधियों ने छात्रों को संगठन के कार्यों की जानकारी दी। एनएसयूआई से जुड़ने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य से मिलकर छात्रों की विभिन्न समस्याओं को रखा। प्राचार्य ने कई समस्याओं का समाधान भी किया। 250 छात्रों को संगठन से जोड़ा। कॉलेज अध्यक्ष ने कहा कि एनएसयूआई सदैव छात्रहित में कार्य करती रही है। मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार, रोहित कुमार, सोहेल, अमन, उत्कर्ष, उत्तम कुमार, पीयूष, सौरभ, गौरव, फैजान, अनिकेत, राहुल, गौतम, आशीष, बबलू, संदीप, एकता, कोमल, अनुराधा, रिया, जयश्री, हेमा समेत अन्य मौजूद थीं।
