धनबाद में जिला परिषद की दुकानों की अब होगी नंबरिंग
जिला परिषद की दुकानों की अब नंबरिंग होगी। मतलब यह कि प्रत्येक दुकान को एक-एक नंबर दिए जाएंगे। दुकानों की पहचान अब नंबरों से ही...
धनबाद, विशेष संवाददाता
जिला परिषद की दुकानों की अब नंबरिंग होगी। मतलब यह कि प्रत्येक दुकान को एक-एक नंबर दिए जाएंगे। दुकानों की पहचान अब नंबरों से ही होगी। जिला परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही दुकानों को नंबर आवंटित कर दिए जाएंगे।
जिला परिषद की हर दुकान के आगे नंबर लिखा होगा। नंबर के साथ दुकान के मालिक का भी नाम अंकित होगा। इसी नंबर के आधार पर अब दुकान की पहचान होगी। दुकानों के नंबर तथा मालिकों के नाम की ऑनलाइन इंट्री होगी। मतलब यह कि पूरी व्यवस्था अब ऑनलाइन हो जाएगी।
किराए की वसूली भी अब ऑनलाइन
सभी दुकानों ने नंबर अलॉट करने के बाद किराया (दुकान का भाड़ा) की वसूली की व्यवस्था भी ऑनलाइन होगी। किस दुकानदार ने किस महीने का किराया चुकाया है, इसकी इंट्री की जाएगी। ऑनलाइन व्यवस्था होने से पता चल जाएगा किस दुकानदार के पास कितना बकाया है।
सॉफ्टवेयर बनेगा
जिला परिषद अपनी वेबसाइट बनाएगी। सॉफ्टवेयर भी विकसित किया जाएगा। इसके आधार पर ही पूरी व्यवस्था चलेगी। जिप के अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था से जिप के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी तथा समय पर किराया भी मिलने लगेगा। सबकुछ ऑनलाइन हो जाने के बाद किराया का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। इसके दुकानदारों को किराया चुकाने में आसानी होगी।
अभी क्या है व्यवस्था
जिला परिषद की व्यवस्था फिलवक्त रजिस्टर तथा फाइलों के आधार पर ही चलती है। किराया वसूली भी रसीद के आधार पर ही होता है। रजिस्टर नें इसकी इंट्री होती है। मतलब की सबकुछ खाता-बही के आधार पर चल रहा है। नई व्यवस्था से सबकुछ बदल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।