बीबीएमकेयू में अब शुरू होगा परीक्षा का दौर
धनबाद। बीबीएमकेयू धनबाद में नवंबर महीने में परीक्षा का दौर शुरू हो रहा है। सत्र नियमित करने के लिए निकट भविष्य में कई परीक्षाएं ली...

धनबाद। बीबीएमकेयू धनबाद में नवंबर महीने में परीक्षा का दौर शुरू हो रहा है। सत्र नियमित करने के लिए निकट भविष्य में कई परीक्षाएं ली जाएंगी। विवि ने कई परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित कर दी हैं। इनमें डिग्री सेमेस्टर फोर सत्र-20-23 की परीक्षा 17 नवंबर (संभावित तिथि) से शुरू हो सकती है। परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन छह नवंबर तक भरा जाएगा। जल्द ही कई अन्य परीक्षाओं की तिथि घोषित की जाएगी। परीक्षा विभाग मंथन में जुट गया है। विवि ने मार्च-23 तक सत्र नियमित करने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले कई परीक्षाएं होंगी। बताते चलें कि कई कोर्स का सत्र बीबीएमकेयू में विलंब से चल रहा है। जानकारों का कहना है कि यूजी सेमेस्टर टू सत्र-21-24 की परीक्षा पांच नवंबर से शुरू हो रही है। धनबाद व बोकारो में ओल्ड कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए भी एक-एक परीक्षा केंद्र आरएसपी कॉलेज बेलगढ़िया व बोकारो महिला कॉलेज बोकारो को बनाया गया है। ओल्ड सेशन के लिए सत्र-16-19, 17-20, 18-21 व 19-21 के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं न्यू कोर्स के लिए 24 परीक्षा केंद्र निर्धारित है। इस संबंध में परीक्षा विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा दो पाली में होगी।
पीएचडी : दूसरी चयन सूची वाले पांच तक करें रिपोर्ट
विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। दूसरी चयन सूची में 50 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। चयनित छात्रों को पांच नवंबर तक संबंधित विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया।
