राज्य सरकार ने 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ सरकारी कार्यालयों में काम शुरू करने का आदेश दिया था, लेकिन धनबाद नगर निगम में अभी इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर दूसरे कामों को शुरू नहीं किया गया है।
सोमवार को दोपहर 12 बजे नगर निगम का टैक्स काउंटर और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काउंटर बंद था। न वहां कर्मचारी बैठे थे और न ही कोई व्यक्ति ही टैक्स या जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आया था। निगम के पहले तल्ले में बने कॉल सेंटर में लोग काम कर रहे थे। साथ ही सफाई की गाड़ी और सेनेटाइजर की व्यवस्था के लिए विभाग के कर्मी कार्यालय में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे थे।