ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकरकेंद-गोधर क्षेत्र में 10 दिनों से नहीं चल रहा पानी

करकेंद-गोधर क्षेत्र में 10 दिनों से नहीं चल रहा पानी

करकेंद और गोधर के कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से सप्लाई का पानी नहीं चल रहा। इस इलाके में रहनेवाली लगभग दो लाख की आबादी प्रभावित...

करकेंद-गोधर क्षेत्र में 10 दिनों से नहीं चल रहा पानी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 09 Mar 2020 02:53 AM
ऐप पर पढ़ें

करकेंद और गोधर के कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से सप्लाई का पानी नहीं चल रहा। इस इलाके में रहनेवाली लगभग दो लाख की आबादी प्रभावित है। केंदुआ मछली पट्टी, केंदुआ चार नंबर, मुस्लिम बस्ती, एकड़ा लोयाबाद आदि इलाकों में पानी नहीं चल रहा है। होली जैसे त्योहार के मौके पर भी यहां लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ेगा।

बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के कारण छह माह पहले जलापूर्ति का मेन पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसके बाद 18 इंच के मेन राइजिंग पाइप में नया गेट वॉल्व लगाया गया। ये गेट वॉल्व अब काम नहीं कर रहा। तीन दिन से दोबारा वॉल्व बदलने का काम चल रहा है। इसमें कई तकनीकी परेशानी आ रही है। अधिकारियों की मानें तो वॉल्व बदलने के बाद इलाके में जलापूर्ति हो पाएगी। इसमें कितना समय लगेगा, अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें