ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादफोन नहीं उठाने पर निरसा प्रभारी का वेतन रुका, स्पष्टीकरण

फोन नहीं उठाने पर निरसा प्रभारी का वेतन रुका, स्पष्टीकरण

धनबाद वरीय संवाददाता

फोन नहीं उठाने पर निरसा प्रभारी का वेतन रुका, स्पष्टीकरण
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 24 Mar 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

::स्पष्टीकरण::- डीसी के आदेश पर सिविल सर्जन ने की कार्रवाईधनबाद। वरीय संवाददाताकोरोना से उत्पन्न आपात स्थिति में किसी स्तर की अनियमितता बरतने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी शुरुआत निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हुई है। फोन नहीं उठाने के कारण डीसी के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने निरसा सीएचसी के प्रभारी डॉ एसके गुप्ता की वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। डॉ गुप्ता से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बता दें कि निरसा में कोरोना संदिग्ध के मिलने की सूचना थी। तत्काल वहां मेडिकल टीम भेजनी थी। सीओ और स्वास्थ्य अधिकारियों के कई बार फोन करने पर भी डॉ गुप्ता ने फोन नहीं उठाया था। इसकी शिकायत डीसी से भी की गई। इस मामले में डीसी ने सिविल सर्जन को कार्रवाई का निर्देश दिया था।दो डॉक्टरों की हुई रिपोर्टआपात स्थिति के बावजूद छुट्टी पर गए निरसा के दो डॉक्टरों की जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी गई है। सरकार ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके बावजूद निरसा में तैनात डॉ श्वेता और डॉ इला राय छुट्टी पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें