Nirsa Celebrates 50th Durga Puja Anniversary with Grand Pandal Inspired by Varanasi s Assi Ghat राजा कोलियरी पंडाल में बनारस का दिखेगा अस्सी घाट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNirsa Celebrates 50th Durga Puja Anniversary with Grand Pandal Inspired by Varanasi s Assi Ghat

राजा कोलियरी पंडाल में बनारस का दिखेगा अस्सी घाट

निरसा की राजा कोलियरी में इस वर्ष दुर्गा पूजा की 50वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है। समिति ने भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया है, जो बांग्ला परंपरा के अनुसार है। मेले में बच्चों के लिए झूले और मीना बाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 11 Sep 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
राजा कोलियरी पंडाल में बनारस का दिखेगा अस्सी घाट

निरसा, सुनील अंबष्ट। निरसा की राजा कोलियरी में इस वर्ष दुर्गा पूजा की 50वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है। मौके पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाने का निर्णय लिया गया। समिति की ओर से बनारस के अस्सी घाट की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। बांग्ला परंपरा के अनुसार पूजा का आयोजन होता है। बंगाल के कलाकार पूजा पंडाल बनाने में जुटे हैं। एक सप्ताह के लिए लगेगा मेला : पूजा के दौरान एक सप्ताह के लिए मेला लगाया जाएगा। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले व मीना बाजार लगाया जाएगा। सबसे आकर्षक पंडाल रहेगा। यह स्थल ईसीएल मुगमा क्षेत्र के राजा कोलियरी शिव मंदिर के पास है।

सबसे पहले पुराना शिव मंदिर के पास पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा शुरू हुई थी। कोलियरी विस्तार के दौरान वहां से उसे हटा दिया गया। करीब चार वर्ष के बाद राजा कोलियरी की आवासीय कॉलोनी के बीच पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा शुरू हुई। शिव मंदिर व हनुमान मंदिर के पास बीते तीन वर्षों से अब दुर्गापूजा हो रही है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा का बजट करीब 40 लाख रुपए है। इस वर्ष निरसा क्षेत्र का सबसे महंगा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल बनने का काम शुरू हो चुका है। अभी से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूजा कमेटी में ये सदस्य शामिल : अध्यक्ष विधायक अरूप चटर्जी, सचिव लालू ओझा, सह सचिव बाबू साहब पोद्दार, जितू सिंह, अरुण दास, कोषाध्यक्ष रामदेव चौरसिया, सह कोषाध्यक्ष दीपांकर घोष, कार्यकारिणी प्रमुख अमित सिंह, सह कार्यकारिणी प्रमुख हरिवंश पांडेय। कार्यकारणी के 16 सदस्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।