कल से धनबाद को मिलेगी मिथिलांचल के लिए नई ट्रेन की सौगात
स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने धनबादवासियों को नई ट्रेन की सौगात दी है। 16 अगस्त से टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन हर शुक्रवार को टाटानगर से रवाना होगी और शनिवार को जयनगर पहुंचेगी। वापसी में...
धनबाद, मुख्य संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने धनबादवासियों को मिथिलांचल की एक नई ट्रेन की सौगात दी है। 16 अगस्त से टाटानगर से जयनगर के बीच नई ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन को राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस के रूट पर यानी वाया धनबाद चलाने की घोषणा पूर्व में की गई थी। बुधवार को नई ट्रेन के पटरी पर उतारने की तिथि का भी ऐलान कर दिया गया।
18119 टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस 16 अगस्त से हर शुक्रवार को शाम 6.50 बजे टाटा से रवाना होगी। ट्रेन टाटानगर से खुल कर शाम 7.45 बजे चांडिल, रात 8.50 बजे मूरी, रात 9.23 बजे कोटशिला, रात 11.18 बजे राजाबेड़ा रुकते हुए रात 12.40 बजे यानी शनिवार की तिथि में धनबाद पहुंचेगी। धनबाद के आगे ट्रेन रात 1.09 बजे प्रधानखंता, रात 2.42 बजे मधुपुर, रात 3.12 बजे जसीडीह, सुबह 4.35 बजे झाझा, सुबह 5.27 बजे किऊल, सुबह 6.50 बजे बरौनी, सुबह 8.25 बजे समस्तीपुर, सुबह 9.45 बजे दरभंगा, सुबह 10.10 बजे सकरी, और सुबह 10.26 बजे मधुबनी रुकते हुए सुबह 11.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन का प्रधानखंता और राजाबेड़ा जैसे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है लेकिन ट्रेन बोकारो स्टील और कुमारधुबी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
वापसी में 18120 जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस 17 अगस्त से हर शनिवार को शाम 7.30 बजे जयनगर से रवाना होगी। ट्रेन सुबह 5.55 बजे धनबाद और सुबह 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से दरभंगा, मधुबनी और जयनगर के साथ टाटानगर और झारखंड के अन्य स्टेशनों पर जाने के लिए धनबादवासियों को अच्छा विकल्प मिल गया है।
----
12 स्लीपर व तीन जेनरल बोगी के साथ चलेगी ट्रेन
नई साप्ताहिक ट्रेन को टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस की रेक से चलाया जाएगा। लिहाजा ट्रेन 22 बोगियों के साथ चलेगी। ट्रेन में 12 स्लीपर बोगी के अलावा तीन थर्ड व दो सेकेंड एसी के अलावा तीन जेनरल और दो एसएलआर बोगियां होंगी। गुरुवार सुबह आठ बजे से ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।