Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNew Leadership Elected in Dhanbad Coal Board Employees Cooperative Society

कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष बने गौरी शंकर

धनबाद कोल बोर्ड इम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के नए अध्यक्ष गौरी शंकर चौहान बने हैं। सचिव पद पर कृष्णा कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर छोटू राम ने जीत हासिल की। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 1 Oct 2024 09:58 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद कोल बोर्ड इम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के नए अध्यक्ष गौरी शंकर चौहान बने। वहीं सचिव पद के लिए कृष्णा कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष पद के लिए छोटू राम को विजयी घोषित किया गया। सोमवार को कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव के चुनाव के बाद देर शाम मतों की गिनती शुरू हुई। मतों की गिनती की देर रात तक हुई। इसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। धनबाद कोल बोर्ड इम्पलाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव के लिए दिनभर गहमा-गहमी बनी रही। चुनाव पदाधिकारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रघुवंश कुमार भारती के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद के लिए गौरी शंकर चौहान को 454 वोट मिले। गौरी शंकर चौहान 34 वोट से चुनाव जीते। दूसरे स्थान पर सुमित सिह चौधरी को 420 वोट मिले। वहीं बलराम बाउरी को 296, रामभगत तांती को 164 व शेषनाथ सिंह को 220 वोट मिले। सचिव पद के लिए सबसे अधिक 518 वोट कृष्णा कुमार सिंह को मिले। दुर्गेश कुमार को 262, संतोष कुमार को 262 वोट, कंचन सिंह को 102, अनवर हुसैन को 42, राजेंद्र कुमार पांडेय को 203 व शंभु पासवान को 158 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए छोटू राम को सर्वाधिक 610 वोट मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन कुमार सिंह को 545 व तुलसी रवानी को 416 वोट मिले। कार्यकारिणी सदस्य के विजेता सदस्यों के नाम भी घोषणा कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें