टीबी से बचाव के लिए एचआईवी मरीजों को अब सिर्फ 28 दिन चलेगी दवा
धनबाद, अमित रंजन टीबी से बचाव के लिए अब एचआईवी एड्स से पीड़ित मरीजों को सिर्फ 28 दिन दवा खानी होगी। नई गाइडलाइन के अनुसार रिफा पेंटिंग टैबलेट दी जाएगी। पहले छह महीने का कोर्स पूरा करना पड़ता था। नई...
धनबाद, अमित रंजन टीबी (यक्ष्मा) से बचाव के लिए अब एचआईवी एड्स से पीड़ित मरीजों को सिर्फ 28 दिन दवा खानी होगी। मरीजों की दी जाने वाली दवा में भी बदलाव किया गया है। एड्स कंट्रोल सोसायटी ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। पहले मरीजों को दवा का छह महीने का कोर्स पूरा करना पड़ता था।
बता दें कि एचआईवी संक्रमित मरीजों को टीबी होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। डॉक्टरों का कहना है कि एचआईवी के कारण इंसान के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। इससे उसके टीबी संक्रमित होने का खतरा सामान्य व्यक्ति की तुलना में काफी अधिक हो जाता है। इससे बचाव के लिए मरीज एचआईवी संक्रमित को टीबी की दवा दी जाती थी। इसके लिए वयस्क मरीजों को आइसोनियाजिड 600 एमजी का टैबलेट लगातार छह महीने तक खिलाया जाता है। अब दवा में बदलाव कर दिया गया है। मरीज को आइसोनियाजिड 600 एमजी के साथ रिफा पेंटिंग टैबलेट दिया जाएगा। ये दोनों दवाएं सिर्फ 28 दिन चलेंगी।
जल्द उपलब्ध कराई जाएगी दवा
एचआईवी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार रिफा पेंटिंग टैबलेट अभी एआरटी सेंटर को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अल्द आने की उम्मीद है। दवा आते ही एड्स कंट्रोल सोसायटी की नई गाइडलाइन के अनुसार मरीजों को नई दवाइयां दी जाने लगेंगी।
यह होगा फायदा
डॉक्टरों की मानें तो एचआईवी की विभिन्न दवाओं के साथ लगातार छह महीने तक टीबी से बचाव की नियमित दवा खाना मरीज के लिए काफी मुश्किल भरा होता था। कई मरीज बीच में दवा बंद भी कर देते थे। इसका उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। नई दवा सिर्फ 28 दिन चलेगी। यह मरीजों के लिए सुविधाजनक होगा। इसका असर भी बेहतर होने की उम्मीद है।
बच्चों-गर्भवतियों की दवा में नहीं हुआ बदलाव
एचआईवी पीड़ित बच्चों, गर्भवतियों और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की दवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बच्चों को टीबी से बचाव के लिए आइसोनियाजिड 100 एमजी की टबलेट छह महीने दी जाती है। ये ऐसे ही चलेगी। गर्भतियों और स्तन पान कराने वाली महिलाओं को भी छह महीने दवा खानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।