ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनेटवर्क में दिक्कत, जालान व असर्फी में नहीं बना गोल्डन कार्ड

नेटवर्क में दिक्कत, जालान व असर्फी में नहीं बना गोल्डन कार्ड

नेटवर्क में आई दिक्कत के कारण जालान व असर्फी अस्पताल में आयुष्मान योजना का एक भी कार्ड नहीं बना। कार्ड बनाने के लिए आए लोगों को वापस लौटना...

नेटवर्क में दिक्कत, जालान व असर्फी में नहीं बना गोल्डन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 25 Sep 2018 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

नेटवर्क में दिक्कत के कारण सोमवार को जालान व असर्फी अस्पताल में आयुष्मान योजना का एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना। कार्ड बनाने के लिए आए लोगों को वापस लौटना पड़ा। वहीं पीएमसीएच में सिर्फ 22 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया। आधे से अधिक लोग घंटों इंतजार करने के बाद वापस लौट गए। लोग परेशान थे व काउंटर संचालक लोगों को नेटवर्क के कारण आ रही दिक्कत को समझाते नजर आए। कुछ लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

22 लोगों का बना गोल्डन कार्ड

योजना के तहत पीएमसीएच में खोले गए काउंटर में कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। 50 से अधिक लोग कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे थे। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी सभी का कार्ड नहीं बन पाया। शाम तक लाइन में खड़े होने के बाद भी सिर्फ 22 लोगों का कार्ड बन पाया।

लोगों को लौटना पड़ा

शहर में तीन स्थानों पर काउंटर बनाया गया है। जालान व असर्फी अस्पताल में कार्ड बनाने के लिए लोग पहुंचे थे। लेकिन नेटवर्क काम नहीं करने से योजना का साइड नहीं खुला। लोगों को वापस लौटना पड़ा। काउंटर के संचालकों ने बताया कि नेटवर्क में आई दिक्कत ठीक होने के बाद ही कार्ड बन पाएगा।

कार्ड बनाने के लिए जरूरी कागजात

-खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी राशन कार्ड या कार्ड का नंबर

- कार्ड में दर्ज परिवार के मुखिया का आधार कार्ड

कितने परिवारों को मिलेगा लाभ

- जिले के 3 लाख 78 हजार 359 परिवार को मिलेगा लाभ

- इस योजना से 18 लाख 67 हजार 671 लोगों को होगा फायदा

- 13 सौ से अधिक बीमारियों का होगा इलाज

- धनबाद में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 30 से अधिक निजी अस्पताल जुड़े हैं

- इस योजना से जुड़े देश भर के अस्पतालों में लाभुक करा सकेंगे इलाज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें