आपदा से निपटने की तैयारी पर आठ को एनडीआरएफ का कार्यक्रम
धनबाद में केंद्र सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम 8 फरवरी को परिचितीकरण अभ्यास कार्यक्रम करेगी। यह अभ्यास अचानक आने वाली आपदाओं से निपटने की योजना बनाने के लिए किया जा रहा है। इसमें धनबाद जिले की...

धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्र सरकार के निर्देश पर धनबाद जिले में एनडीआरएफ की टीम आठ फरवरी को फैमिलिराइजेशन एक्सरसाइज (परिचितीकरण अभ्यास) कार्यक्रम करेगी। अचानक आने वाली आपदाओं से बचाव योजना तैयार करने के लिए यह पहल की जा रही है। इस एक्सरसाइज के अंतर्गत धनबाद जिले में आपदा से निपटने के लिए यहां की भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिस्थितियों का रिसोर्स मैपिंग की जानी है।
अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने मंगलवार को एनडीआरएफ टीम के साथ बैठक कर धनबाद जिलांतर्गत विभिन्न अंचलों, स्थानों, संस्थानों एवं कार्यालयों में योजनात्मक कार्रवाई के लिए भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा, एसआई एनडीआरएफ अमरेंद्र कुमार एवं उनके दल के सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।