Nationwide Drug-Free Campaign Launched in Jharkhand Schools झरिया के दो विद्यालयों में चलाया गया नशा मुक्ति जगारूकता अभियान , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNationwide Drug-Free Campaign Launched in Jharkhand Schools

झरिया के दो विद्यालयों में चलाया गया नशा मुक्ति जगारूकता अभियान

झरिया में राजकीय डीएवी स्कूल और झरिया अकादमी स्कूल में ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय संस्थान द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मादक पदार्थों से दूर रहने और मानसिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 20 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
झरिया के दो विद्यालयों  में चलाया गया नशा मुक्ति जगारूकता अभियान

झरिया, वरीय संवाददाता। । राजकीय डीएवी स्कूल झरिया और झरिया अकादमी स्कूल सोमवार को में ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय संस्थान ने मिशन स्पंदन के तहत अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत नाट्य मंचन किया गया। जिसमें संस्था के माधव झा ने कहा मादक पदार्थों के सेवन से बचें और इंटरनेट डेस्क पर कम समय व्यतीत कर अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। जिससे कैंसर, किडनी फेलियर, हार्ट सर्जरी जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने से बच सकते हैं। मानसिक तनाव के चलते देश के युवा और वयस्क नशे के गिरफ्त में जाकर आत्महत्या करने को मजबुर हो रहे हैं।

कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि कैसे मेडिटेशन राजयोग करके नशे के गिरफ्त से बाहर निकल सकते हैं। मानसिक तनाव से बाहर आ सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव झा, रवि गुप्ता, उमेश सिंह, नीमी, काकोली, उमा, नीरज राय ,लक्ष्मण मिश्रा, दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित । सभी ने नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त धनबाद, नशा मुक्त झरिया, नशा मुक्त स्कूल, नशा मुक्त हरेक संस्थान, नशा मुक्त समाज, नशा मुक्त घर का शपथ लिया। वंदे मातरम, भारत माता की जय का नारा लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।