ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वर्चुअल होगा

जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वर्चुअल होगा

धनबाद विशेष संवाददाता,जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन वर्चुअल होगा,जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन वर्चुअल...

जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वर्चुअल होगा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 22 Jan 2022 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वर्चुअल होगा

धनबाद विशेष संवाददाता

प्रत्येक साल 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन इस बार वर्चुअल मोड में किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। वर्चुअल मोड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का ऑन लाइस सीधा प्रसारण होगा। 25 जन जनवरी को दिन से ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक कार्यक्रम होगा। इसमें स्कू कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा।

उप निर्वाचन पदाधिकारी एम पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, एइआरओ, इआरओ तथा जिले के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लिंक भी जारी किया जाएगा। इसका इस्तेमाल कर कोई भी योग्य मतदाता ऑन लाइन कार्यक्रम में शामिल हो सकता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें