ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसड़क हादसे में धनबाद की नेशनल तीरंदाज मिनी टुडू की मौत

सड़क हादसे में धनबाद की नेशनल तीरंदाज मिनी टुडू की मौत

धनबाद की डिगवाडीह न्यू कॉलोनी की रहने वाली नेशनल आर्चरी चैंपियन मिनी टुडू की सड़क दुर्घटना में मौत हो...

धनबाद की डिगवाडीह न्यू कॉलोनी की रहने वाली नेशनल आर्चरी चैंपियन मिनी टुडू की सड़क दुर्घटना में मौत हो...
1/ 2धनबाद की डिगवाडीह न्यू कॉलोनी की रहने वाली नेशनल आर्चरी चैंपियन मिनी टुडू की सड़क दुर्घटना में मौत हो...
धनबाद की डिगवाडीह न्यू कॉलोनी की रहने वाली नेशनल आर्चरी चैंपियन मिनी टुडू की सड़क दुर्घटना में मौत हो...
2/ 2धनबाद की डिगवाडीह न्यू कॉलोनी की रहने वाली नेशनल आर्चरी चैंपियन मिनी टुडू की सड़क दुर्घटना में मौत हो...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 22 Feb 2019 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद की डिगवाडीह न्यू कॉलोनी की रहने वाली नेशनल आर्चरी चैंपियन मिनी टुडू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जूनियर लेवल पर दो बार नेशनल चैंपियन रह चुकी मिनी ने कई खिताब अपने नाम किए थे। धनबाद से झरिया लौटने के क्रम में आरएसपी कॉलेज के पास दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

बुधवार को दुर्घटना के बाद मिनी को पहले जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल लाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मिनी की मौत हो गई। वहां से परिजन उसके शव को लेकर पैतृक गांव पुरुलिया जिले के कांटाडीह रवाना हो गए। वहीं मिनी का अंतिम संस्कार किया गया।

सिंदरी कॉलेज कॉलेज सिंदरी से मिनी अभी स्नातक पार्ट वन की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता ठाकुर दास टुडू टाटा स्टील डिगवाडीह में काम करते हैं। एक भाई भी है। मिनी ने 2013 में सबजूनियर नेशनल आर्चरी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। उसके बाद 2015 में जूनियर आर्चरी में भी मिनी टुडू चैंपियन बनकर लौटी थी। उसके निधन पर जिला तीरंदाजी संघ ने शोक जताया है। कोच मो शमशाद ने कहा कि धनबाद ने एक प्रतिभावान खिलाड़ी खो दिया है। मिनी के निधन पर टाटा फीडर सेंटर ने गहरी शेाक संवेदना व्यक्त की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें