सुशांतो हत्याकांड में गवाह पेश करने का आदेश
धनबाद में फॉरवर्ड ब्लॉक नेता सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय और कार्यकर्ता दुर्योधन पाल की हत्या के मामले की सुनवाई हुई। 2002 में हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में तीनों की मौत हो गई थी। सीबीआई को...

धनबाद, प्रतिनिधि फॉरवर्ड ब्लॉक नेता सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय सेनगुप्ता व कार्यकर्ता दुर्योधन पाल की हत्या के चर्चित मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में हुई। कोर्ट ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया।
पांच अक्तूबर 2002 को सुशांतो अपने भाई संजय व कार्यकर्ता दुर्योधन के साथ कार से निरसा जा रहे थे। गोपालगंज के पास कार पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी, जबकि प्रदीप तुरी एवं गणेश स्वर्णकार घायल हो गए थे। प्रदीप तुरी के फर्द बयान पर निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिसिया जांच पर ऊंगली उठाते हुए सुशांतो की मां ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। केस में हलधर महतो, ठाकुर मांझी, प्रशांत बनर्जी और सुशांत मुखर्जी के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।