ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशहर में नया पार्किंग स्थल नहीं बनाएगा नगर निगम

शहर में नया पार्किंग स्थल नहीं बनाएगा नगर निगम

शहर में वाहन की पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है, लेकिन नगर निगम के पास नई पार्किंग व्यवस्था के लिए कोई योजना नहीं है। नए वित्तीय वर्ष में पुराने पार्किंग स्थलों की ही बंदोबस्ती निगम की ओर से...

शहर में नया पार्किंग स्थल नहीं बनाएगा नगर निगम
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 18 Feb 2020 02:48 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में वाहन की पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है, लेकिन नगर निगम के पास नई पार्किंग व्यवस्था के लिए कोई योजना नहीं है। नए वित्तीय वर्ष में पुराने पार्किंग स्थलों की ही बंदोबस्ती निगम की ओर से की जाएगी। निगम ने जो सूची तैयार की है, उसमें किसी नए स्थल का जिक्र नहीं है। मलतब है कि अगले एक साल तक पार्किंग की समस्या का कोई हल नहीं है।

नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 17 सैरातों की सूची तैयार की है, जिसकी बंदोबस्ती की जाएगी। अगले हफ्ते से बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। पिछले साल इन सैरात व पार्किंग की बंदोबस्ती से निगम ने 35 लाख रुपए की आय की थी। इस बार पिछले दर से ही बंदोबस्ती में बोली लगाई जाएगी। अधिक दर लगाने वाले संवेदक को बंदोबस्ती का अधिकार मिलेगा। एक अप्रैल के पहले बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इन सैरात-पार्किंग की होगी बंदोबस्ती

- हीरापुर हटिया में शेड के स्थलों को छोड़कर जमीन पर बैठने वाले दुकानदारों से टॉल वसूली

- रिक्शा निबंधन एवं नवीकरण शुल्क संबंधित बंदोबस्ती

- साइकिल ठेला, बैलगाड़ी, रिक्शा ठेला निबंधन शुल्क की बंदोबस्ती

- कोर्ट कैंपस धनबाद में दो पहिया वाहन की बंदोबस्ती

- हीरापुर हटिया में चौपाटी लगाने की बंदोबस्ती

- पुराना बाजार पानी टंकी के पास पार्किंग की बंदोबस्ती

- झरिया अंचल अंतर्गत चलने वाले साइकिल से बंदोबस्ती

- झरिया अंचल में कांजी हाउस

- शहरपुरा नेहरू मैदान एवं सब्जी मार्केट गुरुद्वारा के पास मोटर पड़ाव

- परघाबाद बस, ट्रेकर, टेंपू स्टैंड की बंदोबस्ती

- गुहीबांध बस पड़ाव की बंदोबस्ती

- स्वास्तिक सिनेमा स्थित ट्रेकर स्टैंड बंदोबस्ती

- कतरास बाजार एलआइसी ऑफिस के पास दो पहिया वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती

- कतरास लिलोरी स्थान में पार्किंग

- अंगारपथरा मौना स्थित नदी किनारे ट्रेकर स्टैंड

- लोयाबाद हटिया स्थित पार्किंग स्टैंड एवं स्टॉल

- कतरास बाजार हटिया स्थित पार्किंग एवं स्टॉल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें