सरायढेला में युवक पर जानलेवा हमला, छह पर एफआईआर
धनबाद की धरमी देवी ने अपने बेटे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में छह लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। हमलावरों ने उनके बेटे पर रड से हमला किया, सोने की चेन और 15 हजार रुपए लूटे। घायल पुत्र को अस्पताल...
धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कोलाकुसमा लिपीडीह निवासी धरमी देवी ने मंगलवार को छह लड़कों के खिलाफ अपने बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। धरमी ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है। महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को दिए आवेदन में धरमी ने बताया कि 11 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे कोयला नगर ए टाइप के रिकी चौधरी, विकास हाड़ी, चंदन चौधरी, लाला उर्फ रंजन राय, अमित मंडल उर्फ कुणाल मंडल और राजू यादव तथा दो अज्ञात लड़के एक कार पर सवार होकर आए। कार से निकल कर आरोपियों ने ढांगी मोड़ पेट्रोल पंप के पास उनके पुत्र पंकज कुमार निषाद पर रड से हमला कर दिया। बेटा मर्छित होकर वहीं गिर पड़ा। आरोपियों ने बेटे के गले से सोने की चेन और जेब से करीब 15 हजार रुपए छीन लिए। घायल पुत्र को स्थानीय लोगों ने एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।