स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोया जा रहा है। नियमों की अवहेलना कर स्कूल बस, वैन और ऑटो जैसे वाहनों में अभी भी क्षमता से अधिक बच्चे ले जाए जा रहे हैं। इस संबंध में परिवहन सचिव ने राज्य के सभी परिवहन पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। परिवहन सचिव ने निर्देश दिया है कि ऐसे वाहनों को चिह्नित कर इसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। बताया गया कि नियमानुसार तीन बार से ज्यादा किसी स्कूल के चालक गलती करते हुए पकड़े जाते हैं तो स्कूल की मान्यता तक रद्द हो सकती है।
अगली स्टोरी