झरिया में बाइक सवार अपराधी मोबाइल झपट कर भागे
झरिया में रविवार को अभिषेक गांगुली का मोबाइल बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया। जब वे चिल्ड्रन पार्क से पैदल जा रहे थे, तब अपराधियों ने झपट्टा मारा। अभिषेक ने शोर मचाया, लेकिन अपराधी तेजी से फरार हो गए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:12 AM

झरिया, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल निवासी अभिषेक गांगुली का मोबाईल झपटकर बाईक सवार अपराधी भाग निकले। वे रविवार को झरिया चिल्ड्रन पार्क से पैदल जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके मोबाइल झपट लिया। अभिषेक ने शोर मचाया लेकिन तब तक अपराधी तेज रफ्तार से झरिया धर्मशाला रोड की ओर से भाग निकलें। पीड़ित अभिषेक गांगुली ने छींनतई की शिकायत झरिया थाना में कीहै। घटना के बाद पुलिस सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।