ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादस्टेशन पर नुक्कड़ नाटक कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक कर दिया स्वच्छता का संदेश

धनबाद रेल मंडल में चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के मद्देनजर सोमवार को धनबाद स्टेशन पर संरक्षा विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने स्वच्छता का...

स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक कर दिया स्वच्छता का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 25 Sep 2018 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद रेल मंडल में चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के मद्देनजर सोमवार को धनबाद स्टेशन पर संरक्षा विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने स्वच्छता का संदेश दिया। डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने स्टेशन पहुंच कर नाटक मंचन को देखा। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई के प्रति यात्रियों के बीच जागरुकता का संदेश दिया। सफाई कर्मियों को भी सजग रह कर रेल परिसर को साफ रखने का निर्देश दिया। स्वच्छता पखवाड़ा को देखते हुए सोमवार को रेल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। हिल कॉलोनी माइक्रो ऑफिस के बगल में और डीआरएम कार्यालय में डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के साथ रेल अधिकारियों ने पौधे लगाए। डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन संजय कुमार झा, सीनियर कमांडेंट विनोद कुमार, सीनियर डीएसओ अरविंद कुमार राय, सीएमएस डॉ. बीके सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें