ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपारा शिक्षकों ने धरना देकर मनाया नववर्ष

पारा शिक्षकों ने धरना देकर मनाया नववर्ष

पारा शिक्षकों ने धरना देकर व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नया वर्ष मनाया। सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास पर धरना...

पारा शिक्षकों ने धरना देकर मनाया नववर्ष
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 02 Jan 2019 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

पारा शिक्षकों ने धरना देकर व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नया वर्ष मनाया। सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास पर धरना दिया। पारा शिक्षकों की ओर से लगातार 47वें दिन भी धरना दिया गया। वहीं विधायकों के आवास पर 37वें दिन धरना दिया गया। जिला सचिव सिद्दिक शेख ने कहा कि पारा शिक्षक नववर्ष में दोगुने ऊर्जा के साथ आंदोलन में भाग लेंगे। आंदोलन में आगे की रणनीति तय करने के लिए बुधवार को रांची में राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई है।

वहीं शिक्षा मित्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रजमोहन पाठक ने कहा है कि पारा शिक्षक अभिलाषा झा व अन्य को प्राथमिकी दर्ज होने के मामले में बर्खास्त करने का सरकार का आदेश तानाशाही फरमान है। अदालत जब तक किसी को दोषी करार नहीं देता है तब तक किसी पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। एक भी शिक्षामित्र या पारा शिक्षक को बर्खास्त किया गया तो हम सरकार व्यापक विरोध करेंगे। मौके पर प्रसन्न कुमार सिंह, अशोक चक्रवर्ती, रंजीत मंडल, तुलसी महतो, दिलीप राय, जितेंद्र कुमार सिंह, महमूद आलम, विजय नंदन पांडेय, नीलांबर रजवार, सुदर्शन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें