प्राचार्यों की बैठक में उठा आउटसोर्सिंग कर्मियों का मामला
धनबाद में बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर की अध्यक्षता में धनबाद व बोकारो के कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित हुई। कई प्राचार्यों ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के पेमेंट में कमी के मुद्दे उठाए।
धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू प्रशासनिक भवन में बुधवार को कुलपति प्रो. रामकुमार की अध्यक्षता में धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक में कॉलेज प्राचार्यों ने विभिन्न बातें कुलपति के समक्ष रखीं। बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मियों का मामला उठा। कई प्राचार्यों ने कहा कि कॉलेज की ओर से जितनी राशि का भुगतान किया जा रहा है। कर्मियों को उससे कम पेमेंट हो रहा है। कर्मी हमलोग के पास आकर आवाज उठाते हैं। विवि के अधिकारी ने कहा कि यह जानकारी दी जाएगी कि कितना पैसा किस मद में कट रहा है। इस मामले में कई अन्य जानकारी दी गई। श्रम विभाग के प्रावधान का पालन कर पेमेंट किया जाएगा। वहीं आउटसोर्सिंग कर्मियों का मामला श्रम विभाग में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।